अब तक किसानों को 43935.876 मैट्रिक टन उर्वरक का हुआ वितरित
जिले में किसानों को सुगम उर्वरक वितरण
आज दिनांक को 28332.72 मैट्रिक टन से अधिक का भण्डारण उपलब्ध
सिवनी 29 नवंबर । किसानों की सुविधा तथा रबी मौसम में सुगम रूप से जरूरी खाद-बीज की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं की गई है। जिले के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों के भंडारण करते हुए सुगम वितरण की व्यवस्था की गई है। जिले में समितियों, मार्केटिंग सोसायटी डबल लॉक, एमपी एग्रो के अतिरिक्त निजी विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को सुविधाजनक रूप से आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 अक्टूबर से 29 नवंबर 2024 की स्थिति में जिले में कुल 23867.324 मेट्रिक टन यूरिया, 7808.802 मेट्रिक टन डीएपी, 7519.35 मेट्रिक टन एनपीके, 805.7 मेट्रिक टन एमओपी, 3934.7 मेट्रिक टन एसएसपी का किसानों को सुविधाजनक रूप से वितरित किया गया है।
आज दिनांक को 28332.73 मेट्रिक टन उर्वरक का भंडारण उपलब्ध
29 नवम्बर 24 की स्थिति में जिले में 11986.55 मेट्रिक टन यूरिया, 3699.41 मैट्रिक टन डीएपी, 3101.72 मेट्रिक टन एनपीके, 1503.5 मेट्रिक टन एमओपी, 8041.55 मेट्रिक टन एसएसपी का भण्डारण उपलब्ध है। जिले के किसी भी क्षेत्र में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की कोई भी समस्या नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से उर्वरकों की मांग एवं उपलब्धता मॉनिटरिंग रखते हुए आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
follow hindusthan samvad on :