औचक निरीक्षणः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 2 दुकाने सील एवं 10 लोगों पर लगा 5500 रू. का जुर्माना

सिवनी, 06अप्रैल। जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने मंगलवार को सिवनी नगरीय क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर 2 दुकाने सील एवं 10 लोगों पर लगा 5500 रू. का जुर्माना लगाया गया है।


अधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को कलेक्टर एवं एसपी द्वारा सिवनी नगरीय क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मास्क का उपयोग न करते पाए गए कुल 10 लोगों पर 05 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते पाए गए 2 दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है।
बताया गया कि विगत दिवस अनुविभागीय अधिकारी सिवनी अंकुर मेश्राम के निर्देशन में मास्क के उपयोग करने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 41 व्यक्तियों से 24 हजार 900 की जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ ही 5 दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई हैं।
जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक यात्रा एवं भीड़-भाड़ में जाने से बचें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed