पुलिस अधीक्षक ने जिले के बार्डर पर स्थित चैक पोस्टों का किया निरीक्षण

सिवनी, 05 अप्रैल। जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सोमवार को नागपुर बार्डर पर स्थित खवासा एवं छिंदवाड़ा बार्डर पर फुलारा चेक पोस्ट पहुँच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने सोमवार की शाम को जानकारी दी कि कोविड -19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाये गए हैं। सोमवार को पुलिस वहाँ उपस्थित स्टाफ को ये सुनिश्चित करने को बोला गया कि कोई भी व्यक्ति पैदल,दो पहिया चार पहिया या अन्य किसी भी वाहन से स्वास्थ्य विभाग की बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश न कर पाए।
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान स्टाफ को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन स्वयं एवं आने वाले यात्रियों को करवाने हेतु निर्देशित किया एवं कोविड-19 से बचाव संबंधी समस्त दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए गए है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :