खाद्य विभाग के लेवल-1 अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी


सिवनी 30 मार्च। जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाईन लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने खाद्य आपूर्ति विभाग के लेवल-1 अधिकारी द्वारा अधूरा फॉलोअप दर्ज करना पाया जाने पर संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी करने को आदेश दिए साथ ही 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने के भी आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, पीजी पोर्टल की शिकायतों पर विभागवार समीक्षा कर यथोचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।


अधिकारिक जानकारी के अनुसार सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डाईत एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अन्य विभागों के जिला प्रमुखों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने सर्वप्रथम रबी उपार्जन अंतर्गत किए जा रहे चना एवं मसूर के उपार्जन तथा आगामी समय में होने वाले गेहॅूं के उपार्जन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं आगजनी की घटनाओं से हो रही फसल नुकसानी के संबंध में किसानों से नरवाई न जलाने की अपील करने के साथ ही संबंधितों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किए। उन्होंने आगामी समय में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :