Seoni: 50 वृक्षों को लगानें एवं उन्हे संरक्षित करनें का संकल्प लिया ग्रा.वि.प्रस्फुटन समिति झिरी ने
- जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरणीय चेतना के तहत दायित्वों का निर्वहन
- ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झिरी ने मोक्षधाम में लगाये वृक्ष
- वृक्ष लगाकर दिया जीवन बचानें का संदेश
सिवनी,06 जून। म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा प्रवर्तित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झिरी छपारा द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव के मोक्षधाम में सांकेतिक रूप से 05 छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।इस अवसर पर म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुकला,विकासखंड समन्वयक अनिल चौरे उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि ग्रा.वि.प्रस्फुटन समिति झिरी का यह प्रयास पर्यावरणीय चेतना के तहत अपनें सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। जो सराहनीय है।उंन्होने कहा कि जल,जंगल और जमीन को बचानें की सार्थक पहल हो। उन्होने उपस्थित सभी लोगों से एक-एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित रखनें की अपील की ताकि पर्यावरणीय संकट और मानवीय जीवन पर उत्पन्न आसन्न खतरे को टाला जा सके। प्रस्फुटन समिति के प्रमुख सुनील झारिया ने बताया कि समिति अपनें स्वयं के प्रयासों हर वर्ष ग्रामों में वृक्षारोपण का कार्य करती रही है।इस वर्ष भी समिति के द्वारा ग्राम के विभिन्न स्थानों पर 50 वृक्षों को लगानें एवं उन्हे संरक्षित करनें का संकल्प लिया गया। उन्होनें ग्राम को हरा भरा,स्वच्छ एवं सुदर रखनें की अपील भी की।
इस अवसर पर वि.ख.समन्वयक जन अभियान परिषद के श्री अनिल चौरे ने कहा कि हर वर्ष लोगों के द्वारा सैंकडों की तादाद में वृक्षारोपण किया जाता है। परंतु पौधे लगाने के बाद उन्हे संरक्षित करनें प्रयास नहीं होते है।हमें ऐसी स्थिति से बचना चाहिए इस वर्ष पर्यावरण नियोजन संगठन एप्को नें अंकुर योजना के अंतर्गत एक वायुदूत नाम एप भी लांच किया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी किया जा सकेगा।आज इस अवसन पर समिति के विभिन्न पदाधिकारी एवं समिति सदस्य जिनमें प्रमुख रूप से सुनील झारिया,अंकित सिंह ठाकुर,मोनू साहू,महेंद्र चौकसे,महेंद्र उईके,उदित विश्वकर्मा,रजनीश झारिया,राजा कुशवाहा,सुमत उईके एवं ग्राम पंचायत के सहायक सचिव सेवकराम कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद