सिवनीः कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 04 दुकानें सील, 6500 रूपये का जुर्माना अधिरोपित

सिवनी, 28 अप्रैल। जिले के लखनादौन तहसील अंतर्गत लखनादौन नगरीय क्षेत्र व ग्राम गणेशगंज में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर नायब तहसीलदार लखनादौन द्वारा 04 दुकानों को सील कर 6500 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है।
नायब तहसीलदार सुश्री पूजा राय ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि एसडीएम लखनादौन के निर्देशन में बुधवार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलकर सामान विक्रय करते पाऐ जाने पर ग्राम गणेशगंज में प्राची ट्रेडर्स को सील कर 5000 रूपये का जुर्माना किया गया एवं मुख्यालय लखनादौन नगरीय क्षेत्र स्थित 2 दुकान जैन किराना व पटेल हैण्डलूम एंड रेडीमेड को सील किया गया साथ ही एक अन्य दुकान नीरज स्टील सेंटर पर 1500 रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद