सिवनी पुलिस ने चंद घंटो मे अपहर्ता गुमशुर्दा को दस्तयाव कर परिजनों की मुस्कान लौटाई

सिवनी, 13 दिसम्‍बर । थाना कान्हीवाडा पुलिस ने चंद घंटो में अपहर्ता गुमशुदा को विधिवत दस्तयाव कर परिजनो को उनकी मुस्कान लौटाई।

उपनिरीक्षक अंकिता जैन प्रभारी महिला उर्जा डेस्क ने शुक्रवार को बताया कि थाना कान्हीवाडा मे दर्ज अप. क्र. 330/24 धारा 137(2) बी.एन.एस मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कान्हीवाडा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रार्थिया के गांव, आस पडोस गांव के संदिग्धो से पूछताछ कर, सी.सी.टी.वी फुटेज चौक कर अपहर्ता गुमसुदा को विधिवत दस्तयाव कर परिजनो को उनकी मुस्कान लौटाई गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के हमराह मे उपनिरीक्षक अंकिता जैन प्रभारी महिला उर्जा डेस्क, कार्य. सउनि जगमोहन अधिकार, प्र. आर. देवेन पंद्रे, आर. सुरेश चौहान, म. आर. 658 एकता शर्मा, म. आर. 777 संतोषी धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed