Seoni news ….घरों में मोमबत्ती,दीपक जलाकर मनाई बाबा साहब की जन्म जयंती

सिवनी, 14 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते सिवनी जिले में भारत रत्न् बाबा साहब अम्बेडकर की 130 वीं जन्म जयंती अनुयायियों व्दारा अपने-अपने घरों में मोमबत्ती,दीपक जलाकर मनाई जा रही है।
तथागत वेलफेयर सोसायटी सिवनी के सचिव ने बुधवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहेब अम्बेडकर चैक स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर बुधवार को प्रशासकीय अनुमति के आधार पर प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण किया गया । सिद्धार्थ बुद्ध विहार समिति में भंते बुद्धपाल व्दारा त्रिशरण पंचशील का वाचन करते हुये बाबा साहब की जयंती के अवसर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये गये । सायंकाल सिद्धार्थ बुद्ध विहार सिवनी में प्रकाश व्यवस्था करते हुये परित्राण का पाठ भंते बुद्धपाल व्दारा किया गया और सभी अनुयायियों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने घरों में प्रकाश कर बाबा साहब की जयंती मनावें।
आगे बताया गया कि समिति के संरक्षक आयुष्मान पी.एल.कुम्हलवार व्दारा रचित पुस्तक भीम क्रांति बीज के प्रथम संस्करण का विमोचन आज किया गया है।अगले अंक का विमोचन बुद्ध जयंती के अवसर पर किया जावेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने श्रद्धासुमन अर्पित किये
बुधवार को डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने अंबेडकर चैक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा परिवार के ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए इस अवसर पर दिनेश कांगड़े, तरूण करोसिया उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :