सिवनीः बाज़ार चौक में देर रात आग की घटना, दो दुकानें जलकर ख़ाक
सिवनी, 14 नवंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा के केवलारी नगर के बाज़ार चौक में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे अचानक लगी भीषण आग में दो दुकानें पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गईं। आग बालमुकुंद बुदेला की जूता चप्पल दुकान और बसंत चौरसिया की पान दुकान में एक साथ फैल गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के सन्नाटे में दुकानों से उठता धुआँ दिखा, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं।
दुकान मालिकों को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। केवलारी पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।
