कोतवाली पुलिस ने गौवंश तस्तकरो पर फिर कसा शिकंजा
सिवनी, 04 दिसंबर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक आयसर ट्रक मे से कत्ल खाना ले जा रहे 25 नग मवेशियो को मुक्त कराया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बुधवार को बताया कि 04 दिसंबर 24 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना कि गौवंश तस्करो द्वारा मवेशियो को ट्रक में लोड कर कत्ल खाना नागपुर ले जाने हेतु लखनादौन तरफ से सिवनी निकलते नागपुर ले जाने की जानकारी मिली। सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही छिन्दवाडा ब्रिज के उपर जाम लगाकर की गई जो पुलिस को देख कर तस्करों द्वारा ट्रक को भागने का प्रयास किया गया। ट्रक का पीछा कर आगे पीछे जाम लगाकर ट्रक क्रमांक एमएच 40सीएम 8735 को रूकवाने की कोशिश की गई जो ब मुश्किल ट्रक को रूकवाया। उसी दौरान ट्रक के रूकते ही वाहन में बैठे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। ट्रक में कुल 32 नग मवेशी पाये गये जिनमें से 25 नग जीवित मवशियों को मुक्त कराया गया जिन्हें सुरक्षित गौशाला में उचित देख रेख हेतु रखवाया गया एवं 07 मवेशी मृत अवस्था में पाये गये।
इस कार्यवाही में थाना कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि संजय यादव, प्रआर मनोज पाल, आरक्षक सुधीर डहेरिया, विश्राम धुर्वे, मुकेश चौरिया, अजय धुर्वे, प्रदीप चौधरी, अभिषेक डहेरिया, एवं 100 डायल चालक देवेन्द्र करयाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
follow hindusthan samvad on :