Seoni: दो ट्रैक्टर-ट्राली से लाखों रूपये की अवैध सागौन जब्त , जांच में जुटा वन अमला
सिवनी, 02 जून। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव के जंगल से वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर रात्रि को दो ट्रैक्टर- ट्राली में रखी लाखों रूपये की अवैध सागौन जब्त की है। वहीं ट्रैक्टर मालिक के घर से भी संयुक्त टीम ने दबिश देकर अवैध सागौन जब्त की है। इस मामले में वन विभाग ने चार लोगों को पकडा है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार वन विभाग को बीते दो दिनो से सूचना मिल रही थी जिस पर विभागीय अमले ने निगरानी करते हुये बरघाट परिक्षेत्र , सिवनी परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने दबिश देकर बेलगांव के जंगल से चार आरोपितों के कब्जे से दो ट्रैक्टर- ट्राली में रखी लाखों रूपये की अवैध सागौन जब्त की है। वन विभाग का अमला पंचनामा कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही कर रहा है। विभागीय सूत्रों की माने तों वन विभाग का अमला इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटनाक्रम से जुडे तथ्यों की बारीकी से जांच कर रहा है जिससे और भी अवैध सागौन पकडने में सफलता मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम गाठित कर वन माफियाओं की खोज की जा रही है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार वर्ष 2023 की यह सबसे बडी कार्यवाही है। जिसमें संयुक्त टीम द्वारा अवैध सागौन जब्ती की कार्यवाही की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकडे गये लोग मजदूर है जिन्होनें पहले भी वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों के क्षेत्रों से हवा-तूफान के दौरान गिरे पेडो को ट्रैक्टर- ट्राली लाने जे जाने का कार्य किया है। परंतु शुक्रवार को यह मजदूर अपने ट्रैक्टर मालिकों के कहने पर जंगल से अवैध सागौन लाने का कार्य कर रहे थे इस दौरान वन विभाग की टीम ने दबिश देकर इन्हें पकड लिया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक विभागीय अमले की संयुक्त टीम अग्रिम कार्यवाही कर रही है। तथा घटना से जुडे तथ्यों की जांच करते हुए मुख्य आरोपी तक पहुंचने की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :