Seoni: ग्रामीणजनों को निशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह

सिवनी, 14 मार्च। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्री पवन कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री सी.के. बारपेटे के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती दीपिका ठाकुर की उपस्थिति में विगत 12 मार्च को भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोरखपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों को निशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह एवं आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन योजना के अंतर्गत आदिवासी समुदाय के सदस्यों को विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की गई। कार्यक्रम में अधिवक्ता अखिलेश यादव द्वारा अनुसूचित जाती- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।  

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :