सिवनीः डीएम और एसपी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा का औचक निरीक्षण

सिवनी, 16 अप्रैल। जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने धनोरा में औचक रूप से होम क्वॉरेंटाइन लोगों के घरों में पहुंचे और होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों के पालन की वास्तविकता देखी।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा गुरूवार की दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होनें उपस्थित चिकित्सकों से उपचार हेतु आने वाले मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।उपलब्ध दवाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए और अधिकारियों को होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों सख्ती पालन कराने हेतु आदेशित किया गया। होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं अन्य कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।


निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अभिषेक यादव, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :