सिवनीः पेंच के बफर में साइकिल से खजाने की खोज प्रतियोगिता का आयोजन 23 को

सिवनी, 04 जुलाई। विश्वविख्यात पेंच टाईगर रिजर्व में आगामी 23 जुलाई को पेंच के बफर क्षेत्र में साइकिल से खजाने की खोज (मोगली का खजाना) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 01 लाख रूपये तक के पुरूस्कार होगे।पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने मंगलवार को बताया कि पेंच के बफर में साइकिल से खजाने की खोज प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई 23 को किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम 25 टीमों को पहले आओ पहले पाओं के आधार पर वन विश्राम गृह में आवास उपलब्ध कराया जायेगा। प्रतिभागियों को केवल भोजन के लिए भुगतान करना होगा।आगे बताया कि 50 साइकिलें पहले आओ पहले पाओं के आधार पर केवल प्री बुक्रिग पर उपलब्ध कराई जायेगी। साइकिल और किराये के विवरण के लिए पेंच टाईगर रिजर्व द्वारा जारी ब्रोशर को देखे।बताया गया कि इस प्रतियोगिता में कुल 01 लाख रूपये तक पुरूस्कार है। प्रथम पुरूस्कार 30 हजार रूपये, एवं द्वितीय पुरूस्कार 15 हजार रूपये है तथा इस प्रतियोगिता के पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जुलाई है तथा प्रवेश शुल्क 2000 रूपये प्रति टीम निर्धारित की गई है।

follow hindusthan samvad on :