सिवनीः जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 7 दुकान सील

सिवनी, 26 अप्रैल। जिले के धनौरा विकासखंड में सोमवार को जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 7 दुकान सील की गई है।
राजस्व विभाग सिवनी ने सोमवार की देर शाम को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावित नियंत्रण के लिए जिले में जनता कर्फ्यू प्रभावी है। इस दौरान लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित होने के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक एवं अन्य सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी पर सोमवार 26 अप्रैल को धनोरा विकासखंड में 07 दुकानें क्रमशः जैन किराना स्टोर, सिंघई किराना स्टोर, शिवम जनरल स्टोर, महावीर जनरल स्टोर, साहू किराना स्टोर, प्रेम इलेक्ट्रिकल तथा आंशिका स्वीट्स को राजस्व विभाग सील करने की कार्यवाही की गई है।
बताया कि जिला प्रशासन ने जिले वासियों अपील की है कि जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करें ।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :