सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

सिवनी, 18 दिसंबर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर शनिवार 18 दिसम्बर को सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अधिकारियों को सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर अधिकारियों के दवित्वो, मतदान केंद्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं, मतदान दल द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के साथ ही साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रशिक्षण नोडल श्री पार्थ जयसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति रही।

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फटिंग ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा व्यवस्थित रूप निर्वाचन सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। इसलिए आवश्यक हैं कि सभी अधिकारी अपने निर्वाचन दवित्वो को अच्छी तरह से जाने और उनका समय सीमा में निर्वाहन करें। कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी शीघ्र ही अपने निर्धारित केन्द्रो का  निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही मतदान दलों की कार्यो, ईवीएम की कार्यशैली आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ले कर रखें।                                                                                                                                     

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :