एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा ने युवा एकेडमी पहुंचकर छात्र-छात्राओं का बढ़ाया हौसला, दिए पढ़ने के आसान टिप्स

0


सिवनी, 05 मार्च। जिला मुख्यालय स्थित नगरपालिका के लायब्रेरी परिसर (दलसागर चौपाटी) में स्थित युवा एकेडमी कोंचिग संस्थान में सोमवार 01 मार्च को पुलिस विभाग में पदस्थ एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के आसान टिप्स साझा किए है।


संजय शर्मा ने शुक्रवार की सुबह जानकारी दी कि सोमवार 01 मार्च को जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी सुश्रीपारूल द्वारा नगरपालिका लायब्रेरी परिसर में स्थित युवा एकेडमी कोंचिग संस्थान में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को अपनी सफलता के टिप्स दिनचर्या पढ़ने का तरीका बताकर छात्र.छात्राओं का हौसला अफजाई किया गया।


सुश्री शर्मा ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को कम समय में पढाई करने के तरीके , आसान टिप्स व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें, अपने आप आत्मविश्वास आत्मबल के सहारे पूरी लगन से कैसे पढ़ना है यह साझा किया है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर यह बताया कि उन्होंने दीवार पर पढ़ाई के समय एक लाइन लिखी थी जो हर वक्त उन्हें पूरी लगन से पढ़ने का संदेश देती थी इसी आधार पर उन्होंने अपनी दिनचर्या को संजोग कर पूरी लगन इमानदारी से यह मुकाम हासिल किया है। यह छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है।


सुश्री पारूल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को कहा कि यह जो पढ़ने का समय है इसको व्यर्थ ना करते हुए पूरी लगन इमानदारी से अपना भविष्य संवारने में लगाएं, सभी विषयों को थोड़ा-थोड़ा तैयार कर दिन में 3 या 5 घंटे तैयारी करे। छात्र-छात्राएं किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है इसके लिए आवश्यक है आपकों सबसे पहले मंजिल चुनना होगा कि आप किस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है जब आप की मंजिल पर पूरा फोकस होगा तो आप निश्चित ही सफलता प्राप्त कर पायेगें। इसके लिए आपको सच्ची लगन से पढाई करना होगा।
इस दौरान युवा एकेडमी के संचालक आशीष सोनी, छात्र-छात्राएं हनुमान घाट समिति के अध्यक्ष व सचिव एथलेटिक संघ संजय की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *