BRCC/APC के पदों की पूर्ति के संबंध में आवेदन भरने संशोधित तिथि 4 अगस्त
सिवनी, 26 जुलाई। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के परिपालन में सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक/कम्यू.मोबिलाइजेशन एईआर/बालिका शिक्षा) के पदों की पूर्ति हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र गोपाल से विज्ञप्ति जारी की जाकर प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थी के आवेदन 25 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किये जाने की तिथि निर्धारित थी, जो पुनः संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र अनुसार संशोधित तिथि 04.08.2022 की गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला शिक्षा केन्द्र में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
