नगर पालिका निर्वाचन को लेकर रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

सिवनी, 18 मई। जिले में आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2022 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं।
बताया गया कि नगर पालिका परिषद, सिवनी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह नगर परिषद बरघाट के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार बरघाट को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर परिषद केवलारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार केवलारी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नगर परिषद छपारा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार छपारा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :