प्राइवेट पैथोलाजी लैब की दर निर्धारित

kovide

सिवनी, 11अप्रैल। तहसील सिवनी में संचालित प्राइवेट पैथोलाजी लैब की जिला प्रशासन द्वारा सर्वसम्मति से कोविड टेस्ट करने की दर निर्धारित की गई है जो निम्नानुसार है :-

आरटीडीपीआर टेस्ट दर-700/-

घर जाकर सेम्पल लेने की दर-200/-

रेपिडएटीजन टेस्ट आरएटी की दर-250/-

उक्त पैथोलोजी लैब उक्त दर से अधिक राशि वसूल करेंगे तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

हिन्दुस्थान संवाद