शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए 7 प्रत्याशी ने भरा नामाकंन
सिवनी, 18 दिसंबर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के अनुसार सिवनी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 06 जनवरी 2022 को विकासखंड बरघाट एवं सिवनी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 28 जनवरी 2022 को विकासखंड लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 16 फरवरी 2022 को विकासखंड केवलारी, छपारा एवं कुरई के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा।
प्रथम एवं द्वितीय चरण में विकासखंड सिवनी, बरघाट, लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है।
शनिवार 18 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड 02 के लिए गंगाराम सनोडिया, शिवकुमार सनोडिया, वार्ड 04 में रजनी बाई, वार्ड 09 में भारती बोपचे, वार्ड 17 में राजेश दुबे,वार्ड 18 में श्रीमती चित्रलेखा नेताम तथा वार्ड 19 में गुलाब सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :