वनमंडल नरसिंहपुर के अधिकारियों ने बालपुर रैयत में विरलन क्षेत्र का किया भ्रमण
भोपाल, 07 मार्च। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के उत्तरसामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र कहानी की ग्राम वन समिति बालपुर रैयत में विरलन का कार्य प्रांरभ और इस कार्य से ग्रामीणों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर प्रदाय कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बालपुर रैयत समिति द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी लगते ही पडोसी जिले नरसिंहपुर वनमंडल के अधिकारी -कर्मचारियों द्वारा परिक्षेत्र कहानी की ग्राम वन समिति बालपुर रैयत में आकर विरलन कार्य को देखा तथा आवश्यक जानकारी समिति के सदस्यों, परिक्षेत्र अधिकारी तथा लाभान्वित हुये ग्रामीणों से ली।
जानकारी के अनुसार विरलन कार्य का भ्रमण करते हुए वनमंडल के अधिकारियों ने समिति के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की।
हिन्दुस्थान संवाद