मुस्तैदी से अपने कार्यों का निर्वाह कर रहा नगरपालिका अमला

सिवनी, 11अप्रैल।प्रदेश एवं जिले में निरंतर बढ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) संक्रमण की रफ्तार को रोकने की दृष्टि से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ सिवनी में 12 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक टोटल लाकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था। जिस पर डाॅ. राहुल हरिदास फटिंग, कलेक्टर महोदय द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये एवं 12 अप्रैल 2021 प्रातः 6 बजे से दिनांक 22 अप्रैल 2021 की प्रातः 6 बजे तक सिवनी जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में टोटल लाॅकडाउन लगा दिया गया है।

सिवनी नगर में लगातार संक्रमण फैल रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे द्वारा नगरपालिका के अमले को मुस्तेदी के साथ तैनात कर दिया गया है। लाॅक डाउन के दौरान पूरे शहर को सैनेटाईजेशन करने हेतु नपा कर्मचारी श्री तनोज राउत, विपेश तिवारी, को निर्देशित कर दिया गया है। सैनेटाईजेशन मशीन के द्वारा सौरभ सोनी, रवि यादव के द्वारा दिनांक 11/04/2021 को बेला सिंधी चैक, पप्पू पांडे चौक, महावीर मढिया, छिंदवाडा चौक फिल्टर चैक, फिल्टर क्वाटर, छिंदवाडा चौक से नगर पालिका चौक हाईवे रोड, नेहरू रोड पूरा, शुक्रवारी चौक, गणेश चौक, गांधी भवन, डूंडासिवनी चौक, डूंडासिवनी थाना, अर्चीपुरम फेस 1, टैगोर वार्ड, रिलायंस टाॅवर, काली चौक से बरघाट नाका, राजपूत कालोनी मेन रोड, मोतीनाला से डूंडासिवनी हाईवे रोड, लालबंगला वाली गली छात्रावास, केवटी वार्ड, केवटी वार्ड व्यायाम शाला से गणेश चौक, कटंगी रोड मोक्षधाम, बाहुबली चैक से बबरिया रोड मोक्षधाम तक मेन रोड, बबरिया रोड मोक्षधाम बस्ती, मोक्षधाम से उद्योग आफिस मेन रोड दलसागर प्रेस, बडे मिशन के पीछे वाला ऐरिया, यशलाॅज के पास, कचहरी चैक में सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया। इसके साथ ही राजस्व शाखा के मस्तराम परते एवं महेश सोनी एवं टीम की ड्यूटी थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने में लगा दी गई है एवं संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे क्वारनटाईन करने की कार्यवाही इनके द्वारा की जा रही है। अनुज लाहोरिया, भरत बेन, महेन्द्र डेहरिया द्वारा स्वर्गरथ में कोरोना मरीज के शवों को ले जाया जाकर बबरिया मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। संजीव कुल्हाडे एवं कैलाश के द्वारा नगर में प्रतिदिन 2-2 वार्डों में फोगिंग मशीन चलाई जा रही है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे ने नगर की जनता से अपील की है लाॅकडाउन की अवधि में लोग घर पर ही रहें। अपने एवं अपने परिवार का ख्याल रखें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :