कोविड-19: जिले में 298 एक्टिव केस, 3699 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

सिवनी, 08 अप्रैल। जिले में कुल 79288 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 2126 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 1818 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 298 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 219 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं। वहीं जिले में बुधवार को 3699 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 75 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट है। विकासखण्ड सिवनी में 14, बरघाट में 18, छपारा में 6, घंसौर में 8, केवलारी में 7, कुरई में 10, लखनादौन में 11 एवं विकासखण्ड धनौरा में 1 मरीज मिले हैं। वही 22 मरीज स्वस्थ हुए है।


डाॅ.मेश्राम ने बताया कि जिले में दिनांक 07 अप्रैल को टीकाकरण किया गया जिनमें हेल्थ केयर वर्कर को द्वितीय 14 डोज, फ्रंटलाईन वर्कर प्रथम 4, द्वितीय डोज 18, 45 से 59 वर्ष के लोगों को प्रथम 2824, द्वितीय 33 डोज, तथा 60 साल से अधिक उम्र के लोगो को प्रथम 608, द्वितीय 198 डोज का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार जिले मे लक्ष्य 5200 के विरूद्ध 3699 -71प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। जिसमें सिवनी ग्रामीण (गोपालगंज) लक्ष्य 1030 के विरूद्व 857 , कुरई लक्ष्य 500 के विरूद्व 368, बरघाट लक्ष्य 750 के विरूद्व 280, केवलारी लक्ष्य 320 के विरूद्व 349, धनौरा लक्ष्य 750 के विरूद्व 343, घंसौर लक्ष्य 600 के विरूद्व 408, लखनादौन लक्ष्य 150 के विरूद्व 150, छपारा लक्ष्य 600 के विरूद्व 399 लोगों का टीकाकारण किया गया है। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय में कोविशील्ड लगाने का लक्ष्य 500 के विरूद्व 545 लोगों का टीकाकरण किया गया।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.मेशराम ने आम जनता से अपील की है कि वे जिले में निकट के संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड टीकाकरण अवश्य करायें। ये पूर्णतः निःशुल्क, सुरक्षित एवं प्रभावकारी है। उन्होने यह भी कहा कि टीकाकरण पूर्व एवं पश्चात भी सभी लोग मास्क का उपयोग, साबुन-पानी, सेनिटाईजर से हाथ की सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यतः करते हुए स्वयं को एवं अन्य को भी सुरक्षित रखेंगें। कोविड-19 टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्रो की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र,स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :