आपात स्थिति में हम सभी राजनीति से ऊपर उठकर इन व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोगी बनें- गौरव जायसवाल

टेस्टिंग बढ़ाने और बेहतर उपचार की व्यवस्था करने की जरूरत है -जायसवाल
सिवनी, 02 अप्रैल। सिवनी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में अलग अलग राजनैतिक बयानों के माध्यम से लॉक डाउन लगाने की बातें भी सामने आ रही हैं। पिछले वर्ष के अनुभव से इतना तो स्पष्ट है कि लॉक डाउन लगाने से संक्रमण को धीमा तो किया जा सकता है लेकिन रोका नही जा सकता, यानी हमे थोड़ा समय तो मिल सकता है किंतु मामलों की संख्या में कोई कमी आएगी ऐसी संभावना नही के बराबर है। ऐसी स्थिति में सबसे आवश्यक है कि हम ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें जिससे कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हो सके और उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके , इससे संक्रमण फैलने की प्रक्रिया धीमी पड़ेगी। उक्ताशय की बात नागरिक मोर्चा के गौरव जायसवाल ने शुक्रवार की शाम को जारी बयान में कही है।
गौरव जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने की दूसरी सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हम उपचार की व्यवस्था दुरुस्त करें, आवश्यक जीवन रक्षक ड्रग्स जैसे रेमदेसीवीर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो, साथ ही साथ अस्पताल में ऑक्सिजन की सप्लाई और आइसोलेशन बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। तीसरी जरूरी बात है होम क्वारंटाइन में रखे लोगों तक उपचार के लिए दवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
साथ ही साथ गंभीर स्थिति के मरीजों जिन्हें वेंटिलेटर बेड की आवश्यकता है उनके लिए आस पास के शहरों में उप्लब्ध वेंटिलेटर बेड की रियल टाइम जानकारी एकत्रित कर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें पहुचाने की व्यवस्था की जाए।
नागरिक मोर्चा ने सभी जनप्रतिनिधियों, विपक्ष के नेताओं से आग्रह किया है कि ऐसी आपात स्थिति में हम सभी राजनीति से ऊपर उठकर इन व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोगी बनें। साथ ही साथ जिला प्रशासन को भी कोविड रोकथाम की प्रक्रिया में जहां भी नागरिक मोर्चा के सहयोग की आवश्यकता हो हमारी टीम उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :