मातृशक्तियो को किया नमन
सिवनी, 09 मार्च। जिले की किसान संघर्ष समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सरगापुर पहुंचकर मातृशक्तियो को शाल श्रीफल व नगद राशि भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
किसान संघर्ष समिति के डाॅ.राजकुमार सनोडिया ने मंगलवार की सुबह जानकारी दी कि 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समिति द्वारा सिवनी विकासखंड के ग्राम सरगापुर में जाकर मातृशक्तियों को नमन करते हुए उनका तिलक वंदन ,पुष्ष गुच्छ देकर आरती उतारकर शाल श्रीफल व नगद राशि भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
डाॅ.राजकुमार सनोडिया ने बताया कि इस अवसर पर देश एवं प्रदेश के मुखिया से मांग की गई है कि जिस तरह किसान साथियों को केंद्र एवं राज्य सरकारें किसान सम्मान निधि की राशी देकर अर्थ व्यवस्था में सहयोग कर रही हैं ठीक उसी तरह मातृशक्तियों को भी सम्मान निधि की मुद्रा घर कि मुखिया को उपहार के रूप में भेंट कर उन्हें गौरवान्वित कर उनका सम्मान करें ताकि लाभार्थ योजना से वे भी वंचित ना रह सकें।
इस अवसर पर परसराम सनोडिया ,रामकुमार सनोडिया, मनीराम ,डॉ राजकुमार सनोडिया, रामभरोस पटेल ,रामकुमार , इमरत लाल ,परसराम,प्रदीप बघेल ,शेरू सनोडिया ,कीर्ति ,नीतू ,मालती ,मोनिका ,टिकमनी,प्रीति ,सीता ,रविशंकर, रामदयाल ,राजू ,राजा जयराम सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान संवाद