कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अनावश्यक यात्रा न करें
सिवनी, 02 अप्रैल।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्राओं से बचें। संक्रमण प्रभावी जिले जैसे नागपुर, जबलपुर,भोपाल, इंदौर सहित अन्य जिलों यात्रा अति आवश्यक होने पर करें तथा यात्रा से लौटने पर होम आइसोलेशन का पालन करें।
जिला प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट बनाकर आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं जानकारी संधारित करने की कार्यवाही की जा रही है। विगत दिवस 32 यात्रियों को अनावश्यक यात्रा करने पर चेक पोस्ट से वापस किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद
