पेयजल गुणवत्ता एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जारी किए निर्देश

dmseoni

सिवनी, 03 जनवरी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्टर कलेक्टर शीतला पटले द्वारा जिले में नल-जल प्रदाय योजनाओं से उपलब्ध कराए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता की सतत निगरानी एवं जलजनित बीमारियों की प्रभावी रोकथाम हेतु शनिवार 03 जनवरी 2026 की देर रात्रि को आवश्यक आदेश जारी किए गए हैं।

मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक 30/2026 दिनांक 02 जनवरी 2026 में प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर सिवनी द्वारा 03 जनवरी की देर रात्रि जारी आदेश के अनुसार सतही जल स्रोतों पर आधारित नल-जल प्रदाय योजनाओं के जल शोधन संयंत्रों पर संचालित जल परीक्षण प्रयोगशालाओं में पेयजल की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण कराया जाएगा। परीक्षण के दौरान प्राप्त परिणामों को विधिवत संधारित किया जाएगा तथा यदि कहीं जल की गुणवत्ता प्रभावित पाई जाती है तो उसके सुधार हेतु तत्काल आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शासन के पत्र में उल्लेखित बिंदु क्रमांक 01 से 13 तक दिए गए समस्त निर्देशों का त्वरित एवं कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों के लिए समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, सिवनी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिवनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिवनी को निर्देशित किया गया है।

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि संबंधित अधिकारी एवं विभाग समस्त कार्यवाही तत्काल पूर्ण कर उसकी जानकारी अविलंब प्रस्तुत करें। साथ ही प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में की गई कार्यवाही से अवगत कराना अनिवार्य होगा। सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस में नगरीय क्षेत्र से संबंधित प्रतिवेदन परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण, सिवनी को तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित प्रतिवेदन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, सिवनी को उपलब्ध कराए जाएंगे।

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

You may have missed