निर्वाचन कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

सिवनी, 18 दिसंबर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर शनिवार 18 दिसम्बर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने नोडल अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मतदान दल के गठन, प्रशिक्षण, मुद्रण,वाहन प्रबंधन, रूट चार्ट, मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी सहित अन्य निर्वाचन बिंदुओं की प्रगति के संबंध में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ा प्रत्येक कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रशिक्षण नोडल श्री पार्थ जयसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी नोडल अधिकारियों की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :