खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 अंतर्गत विकासखंड एवं जिले स्तर पर आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों की तैयारियों की प्रभारी कलेक्टर नवजीवन ने की समीक्षा
सिवनी 25 नवंबर ।संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” की तर्ज पर “खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024” का आयोजन ब्लॉक एवं जिला स्तर पर किये जाने हेतु प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में खेलो एम.पी. यूथ गेम्स 2024 के आयोजन को लेकर संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जो इस प्रकार है प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु तक के बालक एवं बालिका खिलाड़ी 19 खेल (एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, व्हालीबॉल, टेनिस, शतरंज एवं क्रिकेट) में से किसी एक खेल एवं व्यक्तिगत खेल में अधिकतम 3 विधा में भाग ले सकते हैं तथा अन्य 6 खेल (ताईक्वांडो, फँसिग, रोईंग, क्याकिंग कैनोईंग, शूटिंग एवं आर्चरी) सीधे राज्य स्तर पर संबंधित खेल संघ की अनुशंसा के आधार पर सहभागिता करेगें। चाहे प्रतिभागी खिलाड़ी किसी शिक्षण संस्था में अध्ययनरत् हो या ना हो। प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने-अपने संबंधित विकासखंड में खेल विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक से संपर्क स्थापित करते हुये ऑफलाईन फार्म भरकर जमा करने के साथ ही ऑनलाईन लिंक https://myyouthmp.in/khelomp/registration.php में पंजीयन करना अनिवार्य है, क्योकि खिलाड़ी को चयनित होने पर अगले उच्च स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये ऑनलाईन ही फारवर्ड किया जावेगा। इस कार्य में सभी विकासखंडों के सी. राईज विद्यालय / उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाते हुये इस कार्य में सहयोग किये जाने हेतु कलेक्टर महोदय के द्वारा निर्देशित किया है। अद्धवार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुये विकासखंड स्तर पर चयन स्पर्धा 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक पूर्ण कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संचालनालय के निर्देशानुसार आयोजित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला स्तरी प्रतियोगिता एवं विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक उपचार व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस व्यवस्था, संबंधित नगर पालिका/नगर पंचायत/ ग्राम पंचायत के द्वारा प्रतियोगिता सथल में साफ-सफाई, पेयजल, चलित शौचालय की व्यवस्था किये जाने, यातायात विभाग के द्वारा खिलाड़ियों को यात्रा में छूट देने, शिक्षा विभाग व ट्रायवल विभाग के द्वारा चिन्हित खेल मैदान को उपलब्ध कराने के साथ ही खेल प्रभारियों के द्वारा सहयोग प्रदाय करने एवं आयोजन के दौरान दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आवश्यकता पड़ने पर शासकीय छात्रावास में ठहरने की व्यवस्था के लिये कलेक्टर महोदय के द्वारा आदेशित करने के साथ ही कलेक्टर महोदय के द्वारा लीड बैंक मैनेजर की प्रशंसा करते हुये कहा गया कि जिस तरह लीड बैंक मैनेजर के द्वारा प्रतियोगिता में स्पासरशिप की जा रही है, उसी प्रकार अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी किसी ना किसी रुप में स्पांसरशिप करते हुये उक्त आयोजित प्रतियोगिता में सहयोग प्रदाय करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभायें उभर कर सामने आयें एवं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले को मेडल दिलवा सकें, जिसकी हम सभी अपेक्षा रखते है। उक्त आयोजित प्रतियोगिता में श्री सी.एल. चनाप व सुश्री सुनीता खंडायत अपर कलेक्टर, श्री जी.डी. शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, खेल संघ के पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेल विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। अंत में श्रीमती मनु धुर्वे जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
follow hindusthan samvad on :