कलेक्टर ने किया खवासा वैक्सीनेशन सेंटर व टोल का औचक निरीक्षण

सिवनी, 25 मार्च(हि.स.)। जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम खवासा में स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर व खवासा (मेटेवानी) स्थित अर्तराज्यीय चैक पोस्ट (खवासा बार्डर) का गुरूवार को कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरूवार को कुरई विकासखंड के ग्राम खवासा के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया एवं सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी एवं चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा अर्तराज्यीय चैक पोस्ट खवासा बार्डर के टोल में तैनात जाँच दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर आने-जाने वाले यात्रियों के संबंध जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :