कलेक्टर एवं एसपी ने सिवनी नगरीय क्षेत्र में लॉकडाउन के पालन का जायजा लिया
सिवनी, 10 अप्रैल। जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने शुक्रवार की शाम को सिवनी नगरीय क्षेत्र का भ्रमण कर शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक घोषित किए गए लाकडाउन के पालन का जायजा लिया।
बताया गया कि इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी नें संबंधित अधिकारियों को लाकडाउन के पालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया । नगरीय क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारूल शर्मा, तहसीलदार पीयूष दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान संवाद