मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से की जबलपुर संभाग की बैठक

सिवनी 16 दिसम्‍बर 24मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार 16 दिसम्बर को जबलपुर संभाग के जिलों की समीक्षा बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, लोक निर्माण विभागों के कार्यों, एनएचएआई के कार्यों, जलसंसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, उपार्जन, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, स्कूल शिक्षा विभाग, उर्जा विभाग सहित अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विगत 14 दिसम्बर को संपन्न हुई संभागीय समीक्षा बैठक में सामने आये विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने संभागीय बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर जिलेवार चर्चा करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश संबंधित कलेक्टर एवं अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को प्रदेश के विकास के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही।

      एनआईसी कक्ष सिवनी में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की  वीडियों कॉफ्रेंसिंग में उपस्थिति रही।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed