C.M.Helpline: अनिराकृत शिकायतों के कारण 68 अधिकारियों पर लगा 89 हजार 800 रूपये का अर्थदण्ड

सिवनी, 14 जून।  जिले में सीएम हेल्पलाईन की अनिराकृत शिकायतों के कारण 68 अधिकारियों पर (100 रूपये प्रति शिकायत अर्थदण्ड आरोपित) 89 हजार 800 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित करने के आदेश कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने सोमवार को जारी किये है।

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने हेतु बिना निराकरण दर्ज किए दूसरे लेवल में जाने वाली शिकायतों पर संबंधित लेवल अधिकारी पर 100 रूपये प्रति शिकायत अर्थदण्ड आरोपित करने के आदेश जारी किए गए थे। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा कुल 898 शिकायतों के अन्य लेबल पर जाने पर संबंधित 68 अधिकारियों पर कुल 89 हजार 800 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित करने के आदेश जारी किए हैं। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :