जिले में कोरोना की वर्तमान स्थिति एवं सुधार के लिये आवश्यक और कारगर उपायों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की भाजपा जिलाध्यक्ष और केवलारी विधायक ने

सिवनी, 10 अप्रैल। जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं सुधार के लिये आवश्यक और कारगर उपायों पर शनिवार दोपहर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने आपदा प्रबंध समितियों की वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से चर्चा में अपनी बात रखते हुये कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की गति निरंतर बढ़ रही है।

चिकित्सकीय सुविधाएँ बढाने की नितांत आवश्यकता है। जिला चिकित्सालय को आक्सीजन निर्धारित कोटे के हिसाब से प्राप्त हो रही है जबलपुर एवं छिंदवाड़ा से सप्लाई बाधित ना हो इसके लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जाये । इसके साथ ही ऐसे निजी चिकित्सालय जहाँ कोरोना संक्रमित मरीजो का उपचार हो रहा है उन्हें भी आक्सीजन उपलब्ध करायी जाये एवं कोरोना संक्रमित मरीजो के लिये रेमडेसिविर इंजेक्शन की जिले में पर्याप्त सप्लाई की मांग की है।


मुख्यमंत्री से हुई चर्चा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुबे ने सिवनी जिले में एडीशनल लाइफ सेविंग एंबुलेस की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक (ए.एल.एस.) एडीशनल लाइफ सेविंग एंबुलेस जिले में है परंतु कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या और राष्ट्रीय राजमार्ग होने से आये दिन होने वाले एक्सीडेंट आदि के कारण नागरिको को आपत स्थिति में नागपुर जबलपुर इत्यादि स्थानों पर उपचार हेतु रिफर करना पड़ता है जिसके लिये एक अतिरिक्त एडीशनल लाइफ सेविंग एंबुलेस जिले को प्रदान की जाये ।

दुबे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जबलपुर मेडीकल काँलेज में सिवनी के मरीजो के लिये 100 बेडस आरक्षित रखने के लिये निर्देश किये जाये । इसके साथ ही यह भी मांग की गयी है कि जिले की सीमाओं से लगे जिलो जैसे नागपुर जबलपुर छिंदवाड़ा, बालाघाट में कोविड-19 के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है सिवनी जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है इसलिये सिवनी में 07 से 10 दिने का लाकडाऊन लगाया जाये । इस वीडियों कांफेसिंग में जिला कलेक्टर डाँ. हरिदास फटिंग एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :