प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत कृषि से संबंधित विभागों एवं बैंकर्स की जागरूकता संगोष्ठी संपन्न
सिवनी 29 नवंबर । प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना पीएमएफएमई अंतर्गत कृषि से संबद्ध विभागों एवं बैंकर्स की जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष सिवनी में किया गया। उपरोक्त संगोष्ठी में खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं, पीएमएफएमई योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं प्रावधान तथा बैंक से ऋण स्वीकृति हेतु आवेदन प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपरोक्त संगोष्टी में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग, अजीविका मिशन के जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
सहायक संचालक उद्यान सिवनी डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार के द्वारा संगोष्ठी की रुपरेखा से अवगत कराकर पीएमएफएमई योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी जिसके तहत डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार द्वारा उपस्थित सभी विभाग एवं समस्त बैंकर्स को बताया गया कि वे अपने विभाग के हितग्राहियों को विभाग से संबंधित उत्पादो के प्रसंस्करण हेतु पीएमएफई योजना अंतर्गत व्यक्तिगत या समूह के रूप में लाभ लेने हेतु चिन्हित कर ज्यादा से जयादा आवेदन करवाये। सिवनी जिले में इच्छुक हितग्राही जिले की विभिन्न फसलों जैसे गेंहू, धान, चावल, मक्का, तिलहन फसले, दलहन फसले, दूध, दूध आधारित, गन्ना, मसाले, मिर्च, टमाटर, हल्दी, अदरक, सीताफल, नींबू, आम, केला एवं अन्य फसलों से संबधित खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित कर सकते है जिस हेतु पीएमएफई योजना अंतर्गत विभाग द्वारा परियोजना लागत का 35 प्रतिशत, अधिकतम 10 लाख रूपये तक अनुदान दिया जाता है। डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार द्वारा यह भी विस्तार से बताया गया कि योजना में आवेदन किस तरह से करें और कौन-कौन से दस्तावेज कि आवश्यकता होती है।
आज दिनांक तक उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिले में अभी तक पीएमएफई योजना अंतर्गत 1385.32 लाख रूपये की विभिन्न खाद्य प्रसंस्कृत उत्पाद निर्माण हेतु 100 इकाईयां स्वीकृत की गई है। जिन्हे बैंकों के माध्यम से 1153.24 लाख रूपये का बैंक ऋण स्वीकृत कर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के माध्यम से 344.53 लाख रूपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है।
संगोष्ठी में उपसंचालक कृषि श्री मोरिसनाथ द्वारा सिवनी जिले में खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित इकाई स्थापना हेतु कृषि विभाग के द्वारा अधिक से अधिक इकाई स्थापना कराये जाने का आश्वासन दिया गया। अग्रणी बैंक मैनेजर श्री प्रवीण दिसोरिया, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पीएमएफई योजना में जिले के विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत ऋण प्रकरणों की जानकारी से अवगत कराकर बैकर्स को पात्र हितग्राहियों के आवेदन का निराकरण जल्द से जल्द किये जाने हेतु अवगत कराया गया। सहायक संचालक उद्यान द्वारा बैंको की सराहना की गई कि उनके द्वारा पीएमएफएमई योजना में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
संगोष्ठी में उपसंचालक पशुपालन विभाग श्री राजेश ठाकुर द्वारा जिले में दुग्ध उत्पादन क्षेत्र के अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादकों से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगवाने का आश्वासन दिया गया। श्री के.के. सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक सिवनी द्वारा विभाग की समितियों को भी खाद्य प्रसंस्करण इकाई हेतु चर्चा कर आवेदन कराने का आश्वासन दिया गया। उपसंचालक मत्स्य विभाग श्री के.एल.मरावी द्वारा जिले में मछली उत्पादन से संबंधी खाद्य प्रसंस्करण इकाईया लगाने की संभावनाओं पर चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराने का आश्वासन दिया गया। श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला जिला प्रबंधक आजीविका मिशन सिवनी द्वारा आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूह की दीदियों के बैंकों में प्रसंस्करण इकाई लगाये जाने हेतु पूर्व में बैंकों में जमा आवेदनों पर अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकृत करने का बैंकों से अनुरोध किया गया। बैंकर्स एवं उपस्थित अधिकारियों के द्वारा योजना से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर संगोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों द्वारा देकर उनके प्रश्नों का समाधान किया गया।
उक्त संगोष्ठी में श्री मोरिसनाथ, उपसंचालक कृषि विभाग सिवनी, डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार सहायक संचालक उद्यान सिवनी, श्री प्रवीण दिसोरिया लीड बैंक के मैनेजर, श्री के.एल.मरावी, उपसंचालक मतस्य, श्री राजेश ठाकुर उपसंचालक पशुपालन, श्री के.के. सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक सिवनी, श्री नरेन्द्र सिंह यादव महाप्रबंधक एस.बी.आई., श्री जितेन्द्र कोल्हारे ग्रामीण बैंक, श्री अनुराग सिंह चौहान, श्री नीरज साहू एक्सेस बैंक, श्री अश्विनी मेश्राम बंधन बैंक, श्री देवेन्द्र तिवारी आई.डी.बी.आई. बैंक, श्री फैज बैंक ऑफ महराष्ट्र, श्री राकेश उकरे कैनरा बैंक, श्री गुलाब सनोडिया बडौदा बैंक, श्री मनोज कोष्टा ओवरसीज बैंक, श्री सुमित दीक्षित बैंक ऑफ इण्डिया, श्री सुनील सनोडिया सेन्ट्रल बैंक, श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला जिला प्रबंधक आजीविका मिशन, श्री पी.एस.पन्द्रे वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, श्री बी.एस.बघेल ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी, श्री कृष्ण कुमार सनोडिया डी.आर.पी. एवं समस्त विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियो उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में श्री संतोष बघेल प्र.वरि.उ.वि.अधिकारी सिवनी द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियो का विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
follow hindusthan samvad on :