थाना कान्हीवाड़ा द्वारा “हम होंगे कामयाब” अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम

सिवनी, 04 दिसंबर। अति पुलिस महानिदेशक पुलिस  (महिला सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में
 पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री सुनील मेहता के कुशल मार्गदर्शन अति पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष भराडे के निर्देशन में “16 Day Activism” लिंग  आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए”हम होंगे कामयाब” जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक श्री ओमेश्वर ठाकरे द्वारा नारायणदास हायर सेकेण्डरी स्कूल छुई में वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098,महिला हेल्प लाइन 1090, साइबर हेल्प लाइन 1930,ERS 112 व SHE BOX पोर्टल की जानकारी के साथ साथ साइबर शिक्षा व सुरक्षा,ट्रैफिक सेफ्टी,POCSO,बाल विवाह निषेध,नशे की हर आदत से दूर रहें सहित छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए ज्ञानवर्धक जानकारी सांझा की गई,उनकी जिज्ञासा व प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य महोदय व शिक्षक शिक्षिकाओं,पुलिस स्टॉफ ऊर्जा डेस्क की गरीमा मय उपस्थिति रही।
follow hindusthan samvad on :