अधिवक्ता महेन्द्र नायक को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी डॉक्टर की मानद उपाधि
महिलाओं के विरूद्ध अपराध व घरेलू हिंसा के संदर्भ में अधिवक्ता महेन्द्र नायक डॉक्टर ऑफ फिलोसॅफि से सम्मानित
सिवनी, 13 जनवरी। भोपाल के राजभवन मिंटो हाल में बीते दिन प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं म.प्र.के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (तात्कालीन उच्चशिक्षा मंत्री) द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय सिवनी के अधिवक्ता डॉ.महेन्द्र नायक को महिलाओं के विरूद्ध अपराध घरेलू हिंसा के संदर्भ में एक विश्लेषणात्मक अध्ययन के लिये डॉक्टर ऑफ फिलोसॅफि में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि आज महिलाओं के ऊपर कई तरह के अत्याचार व अपराध हो रहे हैं। महिला अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा भी समय-समय पर कानून का निर्माण किया जाता रहा है। वर्ष 2012 में देश की राजधानी दिल्ली के निर्भया कांड से पूरे भारत का हृदय झकझोर हो गया था, इसको दृष्टिगत रखते हुए सिवनी जिले के विद्धान अधिवक्ता डॉ. महेन्द्र नायक द्वारा ’महिलाओं के विरुद्ध अपराध’ वर्तमान के ज्वलंत विषय पर वर्ष 2020-21 में शोध किया गया था तदुपरांत डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गई थी।
ज्ञात हो कि डॉ. नायक लगभग 20 वर्षों से जिला एवं सत्र न्यायालय सिवनी में वकालत के साथ ही शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी, डीपीसी विधि महाविद्यालय सिवनी व सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट में अपनी सेवाएं देते हुए लगभग 15 वर्षों से प्राध्यापक के रूप अपनी सेवाएं दे रहे है। डॉ. नायक सिवनी जिला अधिवक्ता संघ के एकमात्र ऐसे अधिवक्ता हैं जिन्होंने ऐसे ज्वलंत विषय पर रिसर्च कर ऊंचाइयों को छुआ है।
इस दौरान देश भर के विभिन्न शोधकर्ताओं व भोपाल के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों डॉ. एस.सूर्यप्रकाश कुलपति एनएलआईयू, डॉ. संजय तिवारी कुलपति म.प्र. भोज वि.वि. भोपाल, प्रो. खेमसिंह डेहरिया कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी वि.वि. भोपाल, डॉ. एस.के जैन कुलपति बरकत उल्ला वि.वि. भोपाल व डॉ. मंसूरी कुलसचिव बरकत उल्ला वि.वि. भोपाल उपस्थित रहे।
डॉ.नायक की उपलब्धि के लिए सभी मित्रों, साथी प्राध्यापकगणों व जिला अधिवक्ता संघ सिवनी ने बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. नायक से विधि विद्यार्थी, शोधार्थीगण व पीड़ित व्यक्ति मो.नं. 9425446179, 9826789987 पर संपर्क कर सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।
follow hindusthan samvad on :