जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 60 प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन
सिवनी, 20 दिसंबर। जिले में अब तक जिला पंचायत सदस्य के लिए कुछ 60 प्रत्याशियों ने नामाकंन भरा है।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के अनुसार सिवनी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 06 जनवरी 2022 को विकासखंड बरघाट एवं सिवनी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 28 जनवरी 2022 को विकासखंड लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 16 फरवरी 2022 को विकासखंड केवलारी, छपारा एवं कुरई के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा।
आगे बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में विकासखंड सिवनी, बरघाट, लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र 20 दिसम्बर तक प्राप्त किए गए।
नाम निर्देशन पत्र अंतिम तिथि 20 दिसम्बर तक जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 60 अभ्यार्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए हैं। जिसमें क्षेत्र क्रमांक-1 सिवनी के लिए कुल 7, क्षेत्र क्रमांक-2 सिवनी के लिए 9, क्षेत्र क्रमांक- 3 सिवनी के लिए 4, क्षेत्र क्रमांक-4 सिवनी के लिए 5, क्षेत्र क्रमांक-9 बरघाट के लिए कुल 2, क्षेत्रक्रमांक-14 लखनादौन के लिए कुल 6 आवेदन, क्षेत्र क्रमांक-15 छपारा के लिए 6, क्षेत्र क्रमांक-16 लखनादौन के लिए 4, क्षेत्र क्रमांक -17 घंसौर के लिए 9 तथा क्षेत्र क्रमांक-18 घंसौर के लिए 3, तथा क्षेत्र क्रमांक -3 धनौरा के लिए कुल 5 प्रत्याशियों सहित कुल 60 प्रत्याशियों ने 13 दिसम्बर से 20 तक अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
हिन्दुस्थान संवाद