जनसुनवाई में प्राप्त हुए 80 आवेदन
सिवनी, 09 मार्च। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के परिपालन में 9 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें सभी जिला अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जनसुनवाई में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुल 80 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये।
इसी कड़ी में ग्राम खामखरेली निवासी चेनवतीबाई द्वारा मुआवजा राशि दिलाये जाने बाबत। गोसाई खमरिया निवासी शिवकुमार द्वारा बी.पी.एल. राशन कार्ड बनाये जाने बाबत, ग्राम पांडुपुरा लखनादौन निवासी सुखवती धुर्वे द्वारा पति की मृत्यु उपरांत सहायता राशि दिलाए जाने बावत्, विकासखण्ड कुरई के ग्राम करहैया के ग्रामवासियों द्वारा करहैया से थावरझोड़ी रोड निर्माण कराये जाने बाबत। ग्राम पुरवामाल तह. लखनादौन निवासी गयाप्रसाद द्वारा भूमि का पट्टा प्रदाय किये जाने बाबत तथा ढुटेरा थाना केवलारी निवासी जानकीबाई द्वारा पति की मृत्यु उपरांत सहायता राशि प्रदाय किए जाने विषयक सहित अन्य आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने विषयक, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, वृद्धावस्था एवं विकलांगता पेंशन, अतिक्रमण हटाने विषयक आवेदन प्रस्तुत किए गए। प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
हिन्दुस्थान संवाद