65 नये मरीज मिलें, जिले में 192 एक्टिव केस
सिवनी, 06अप्रैल। जिले में अब तक कुल 78332 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 1983 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 1781 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 192 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 148 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 65 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट है। विकासखण्ड बरघाट में 13, छपारा में 9, घंसौर में 3, गोपालगंज में 15, केवलारी में 7, कुरई में 3, लखनादौन में 5 एवं सिवनी में 10 नए मरीज मिले हैं। वही 24 मरीज स्वस्थ हुए है।
जिले में 6433 लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण
डॉ. के.सी. मेश्राम ने बताया कि जिले में 05 अप्रैल को टीकाकरण किया गया। 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिड लोगों को प्रथम डोज 5184 तथा 60 साल से अधिक उम्र के 1246 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार जिले में लक्ष्य 6300 के विरूध्द 6433 टीके लगाए गए तथा लक्ष्य के विरूद्ध 102 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया। जिनमें सिवनी ग्रामीण (गोपालगंज) लक्ष्य 1200 के विरूध्द 1376-115 प्रतिशत, कुरई लक्ष्य 700 के विरूध्द 575-82 प्रतिशत, बरघाट लक्ष्य 700 के विरूध्द 452-65 प्रतिशत केवलारी लक्ष्य 800 के विरूध्द 820-103 प्रतिशत, धनौरा लक्ष्य 500 के विरूध्द 506-101 प्रतिशत, घंसौर लक्ष्य 600 के विरूध्द 604-101 प्रतिशत, लखनादौन लक्ष्य 700 के विरूध्द 700-100 प्रतिशत, छपारा लक्ष्य 600 के विरूध्द 464-77 प्रतिशत, इसी प्रकार जिला चिकित्सालय में कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य 500 के विरूध्द 936-187 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद