27 व्यक्तियों से 5900 रूपये जुर्माना वसूला

सिवनी, 02 अप्रैल। जिले के पुलिस , राजस्व व नगरपालिका के संयुक्त दल ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले 27 व्यक्तियों से 5900 रूपये का जुर्माना वसूला है।
संयुक्त दल ने शुक्रवार की दोपहर को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा जनजागरूकता के साथ ही मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम गुरूवार को सिवनी नगर पालिका क्षेत्र के बस स्टैण्ड,दल सागर के पीछे, भैरोगंज, पुलिस लाइन, बारापत्थर, शुक्रवारी, घसियारी मोहल्ला, कटंगी नाका, छिंदवाड़ा चैक,नगर पालिका चैक में एसडीएम श्री अंकुर मेश्राम के निर्देशन में दल द्वारा मास्क न पहनने वाले, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई। तथा कुल 27 व्यक्तियों पर कुल 5900 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
इस कार्यवाही में एसडीओपी , थाना प्रभारी तथा राजस्व, पुलिस और नगर पालिका के संयुक्त दल अमला उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान संवाद