164 हुए स्वस्थ, वहीं 143 नये मरीज मिलें

जिले में 805 एक्टिव केस
सिवनी, 22 अप्रैल। जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो रहें हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिवस कुल 164 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुये हैं, वही 143 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।
जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 86398 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 3953 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 3132 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 805 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 660 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :