सिवनी विधायक ने ग्रामीण को कराया गृह प्रवेश

सिवनी, 16 फरवरी। जिले के सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नंदौरा में सिवनी विधायक दिनेश राय द्वारा गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत योजना के हितग्राही अशोक डहेरिया को सपत्नीक उनके करकमलों से ही फीता कटवाकर उन्हें गृह प्रवेश कराया।
सिवनी विधायक के मीडिया प्रभारी ने मंगलवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के अंतर्गत आयोजित गृह प्रवेशम कार्यक्रम मे जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत नंदौरा मे विधानसभा क्षेत्र सिवनी के भाजपा विधायक दिनेश राय ने योजना हितग्राही अशोक डहेरिया को सपत्नीक उनके करकमलों से ही फीता कटवाकर उन्हें गृह प्रवेश कराया।
इस गरिमापूर्ण गृह प्रवेशम कार्यक्रम मे विधायक दिनेश राय के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, जनपद पंचायत सिवनी के उपाध्यक्ष रामजी चंद्रवंशी , परसराम सनोडिया , शिव सनोडिया , बेनीराम चंद्रवंशी , हरिशंकर साहू , अदीप मालवीय , ग्राम की सरपंच, जनपद पंचायत के सीईओ रामकिशन कोरी व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
हिन्दुस्थान संवाद