सिवनी के थाना डूंडा सिवनी क्षेत्र में रात्रि में राह भटकी मिली तीन बालिकाओं को डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया 

सिवनी, 04 दिसंबर।  सिवनी के थाना डूंडा सिवनी क्षेत्र के नगझर गाँव में तीन बालिकाएँ मिली है, जो अपने घर का पता नहीं बता पा रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 03-12-2024 को रात्रि 10:12 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक विश्राम धुर्वे पायलेट देवेंद्र करियाम ने मौके पर पहुँच कर तीनों बालिकाओं को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की, बालिकाओं द्वारा गंगेरूवा गाँव में रहना बताया गया। डायल 112 स्टाफ एफ आर व्ही वाहन से बालिकाओं को अपने साथ लेकर गंगेरूवा गाँव पहुँचे एवं सत्यापन उपरांत बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिकाओं को घर लाकर सकुशल मिलाने के लिए परिजनों द्वारा डायल-112 जवानों का आभार व्यक्त किया गया ।
follow hindusthan samvad on :

You may have missed