सिवनीः स्कूली छात्र-छात्राओं में सड़क जागरुकता के लिए आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम

0

सिवनी, 10 फरवरी । जिला मुख्यालय स्थित मिशन स्कूल (बालक) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में बुधवार को थाना यातायात द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं में सडक जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये है।

पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोबाग्रडे ने बुधवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 32 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आम जनों में सड़क संबंधी जागरूकता लाने के लिए 18 जनवरी 21से 17 फरवरी 21 तक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी थीम सड़क सुरक्षा. जीवन रक्षा थी।

आगे बताया कि विशेष अभियान के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में मिशन स्कूल (बालक) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में नगर के अन्य विद्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस, उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी एवं तिलक हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भोपाल की गैर समाज सेवी संगठन वैभव समृद्धि एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी भोपाल के द्वारा यातायात जागरूकता के लिए प्रोजेक्टर द्वारा फिल्म का प्रदर्शन किया गया , साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए क्विज कॉम्पटीशन रखा गया एवं उपस्थित वक्ताओं द्वारा उदबोधन दिए गए। कार्यक्रम के उपरांत क्विज कॉम्पटीशन के परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्रथम स्थान पर सिद्धार्थ बघेल उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, द्वितीय स्थान पर राम महोबिया नेताजी सुभाष स्कूल, तृतीय स्थान पर स्नेहिल यादव नेताजी सुभाष स्कूल रहे।

बताया गया कि कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन यातायात थाना प्रभारी एस.के. अग्निहोत्री द्वारा किया गया । कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवालीएम.डी. नागोतिया, प्राचार्य मिशन स्कूल किरण जेम्स, आर.पी बोरकर प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, पी. एन भास्कर प्राचार्य नेताजी सुभाष स्कूल, दानिश अख्तर प्राचार्य तिलक हाई स्कूल के अतिरिक्त स्काउट व एनसीसी की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *