सिवनीः निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र आपरेशन शिविर मंगलवार को
सिवनी, 14 फरवरी। जिले के महावीर इंटरनेशनल सिवनी के तत्वाधान में आगामी 16 फरवरी दिन मंगलवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र आपरेशन शिविर का आयोजन दिगंबर जैन धर्मशाला शुक्रवारी में किया गया है।
ज्ञात हो कि महावीर इंटरनेशनल नेत्र शिविर आपदा प्रबंधन आदि अनेकों मानव सेवा के कार्यों में समर्पित है।
महावीर इंटरनेशनल सिवनी के अध्यक्ष संजय कुमार मालू ने रविवार की शाम को हिन्दुस्थान संवाद को बताया कि इस शिविर में मोतियाबिंद की निशुल्क जांच एवं चश्मे तथा दवाओं का मुफ्त वितरण किया जावेगा एवं मोतियाबिंद के लिए चयनित मरीजों का देवजी नेत्रालय जबलपुर के सहयोग से मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया जावेगा।
संजय कुमार मालू ने बताया कि मंगलवार को आयोजित इस
शिविर के प्रायोजक स्वर्गीय सेठ दम्मू लसल जी जैन की स्मृति में सेठ प्रभात कुमार जैन एवं सेठ सुनील कुमार जैन कीर्ति फोटो कॉपी सेंटर सिवनी है।
महावीर इंटरनेशनल सिवनी संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार मालू व सचिव संतोष जैन ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि वह मोतियाबिंद जांच की शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ लेवे ।
हिन्दुस्थान संवाद