रेल इंजन का विसिल की आवाज सुनकर स्टेशन की ओर दौड़े नगर वासी

0

सिवनी/केवलारी, 08 फरवरी। अंग्रेजों के शासनकाल में वर्ष 1904 में चलाई गई नेरो गेज का गेज परिवर्तन के लिए 30 नवंबर 2015 को नैनपुर से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 6:36 मिनट में अपना अंतिम सफर तय किया था । सोमवार को 5 वर्ष के बाद ट्रेन की आवाज सुनकर नगर के गणमान्य नागरिक , पत्रकार , आम जनता नारियल फूल माला लेकर रेलवे स्टेशन की ओर दौड़े जैसे ही पावर रेल स्टेशन पर रुका।

इस दौरान द्वारका प्रसाद लोको पायलट, अमित कुमार डीजल असिस्टेंट , मनीष लावंणकर डिप्टी (सीई -एसईसीआर) डिवीजन नागपुर , बाबूलाल एल आई , के पी यादव सीएसएम , चंद्रजीत सिंह डीपीएस ,रफीक अहमद, भूवन तिवारी
सहित रेलवे के आला अधिकारियों का भव्य स्वागत नगरवासियों ने किया ।

जानकारी के अनुसार नैनपुर छिंदवाड़ा नागपुर तक आवागमन का एक मात्र साधन रेल था ।
नेरो गेज से ब्रॉडगेज के लिए नैनपुर से बालाघाट ,मंडला फोर्ट, जबलपुर, छिंदवाड़ा ,नागपुर, का टोटल मेगा ब्लाक कर दिया गया था ।नैनपुर जंक्शन से अन्य स्थानों को जाने के लिए एकमात्र आवागमन का साधन रेल्वे को क्षेत्र की जीवन रेखा माना जाता था। 30 –40 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली छुक छुक रेलगाड़ी बीते 5 वर्षों से बंद थी ।

ज्ञात हो कि नैनपुर से जबलपुर को पूर्व में ही चालू कर दिया गया था । नैनपुर से पलारी तक लगभग 35 किलोमीटर रेल पथ को पूर्ण करने के बाद सोमवार दिनांक 8 फरवरी 2021 इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों मे दर्ज हो गया , ब्रॉड गेज का रेल इंजन दोपहर में 2:00 बजे स्टेशन पहुंचा ।मनीष लावंणकर डिप्टी सीई डिवीजन नागपुर की निगरानी में रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए पावर को धीमी गति से चलाया गया। रेलवे पावर को देखने के लिए भारी संख्या में जनमानस रेल्वे ट्रेक केआजू-बाजू खड़े होकर अभिवादन करते हुए नजर आए।

हिंदुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed