बिना परमिट व बकाया कर के सडकों पर दौड रहे 05 बस सहित 08 वाहन जब्त

सिवनी, 18 फरवरी। जिले के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने गुरूवार को बकाया कर व बिना परमिट, अन्य राज्य के बिना टैक्स जमा कर सडकों पर दौड रहे 08 वाहनों को जब्त किया है।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने गुरूवार की देर शाम को जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को जबलपुर व बालाघाट रोड पर चैंकिग की कार्यवाही की गई इस दौरान 11 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई है।
बताया कि चैंकिग के दौरान बकाया कर , बिना परमिट के संचालन करनी वाली 05 बसें, बारात को लेकर जा रहे एक एलजीएक्स पिकअप वाहन और अन्य राज्य के बिना टैक्स जमा किये संचालन करने वाले दो हावडा वाहन को जब्त किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद