देश का प्रकृति परीक्षण अभियान की शुरूआत कल से
सिवनी 25 नवंबर । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवम आयुर्वेद दिवस समारोह के अवसर पर देश का प्रकृति परीक्षण अभियान की शुरुआत की है। जिसके परिप्रेक्ष्य में आयुष मंत्रालय द्वारा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान 26 नवंबर अर्थात संविधान दिवस से प्रारम्भ कर 25 दिसंबर भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती तक चलाया जाना है। इस अभियान का उद्देश्य पूरे भारत वर्ष के प्रत्येक घर तक आयुर्वेद को पहुंचाना, लोगों को वात-पित्त-कफ पर आधारित प्रकृतिको समझने और व्यक्तिगत,निवारक स्वास्थ्य प्रचलनों को अपनाने का अवसर प्रदान करना है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.यशवंत कुमार माथुर ने बताया कि 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवम आयुर्वेद दिवस समारोह के अवसर पर देश का प्रकृति परीक्षण अभियान की बात कहीं है। इस महत्वपूर्ण अभियान का पहला चरण 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक अर्थात पूरे एक माह चलेगा। अभियान के अंतर्गत देश भर में 1 करोड़ सेअधिक नागरिकों का शासकीय-निजी आयुर्वेद महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों तथा देश भर केरजिस्टर्ड आयुर्वेद चिकित्सको केद्वारा देश का प्रकृति परिक्षण एप के माध्यम से प्रकृति परीक्षण किया जाएगा। जिसमे 18वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को शामिल किया जाना है।देश का प्रकृति परीक्षणअभियान के दौरान जिन नागरिकों का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा,उन्हें सकारात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये एप के माध्यम से नियमित आधार पर स्वास्थ्य सलाह दी जायगी। साथ हीआयुर्वेद को जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
follow hindusthan samvad on :